Jharkhand- स्कूल में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

4 1 193
Read Time5 Minute, 17 Second

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर 40 वर्षीय सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय पीड़ित लड़की के माता-पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 17 दिसंबर को भदानी नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल में हुई, जब लड़की लंच ब्रेक के दौरान शौचालय गई थी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास किया.

एसडीपीओ (पतरातू) पवन कुमार ने बताया कि पीड़िता के चिल्लाने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. लड़की अपने घर पहुंची, लेकिन अगले दिन स्कूल जाने से इनकार कर दिया. इसके परिजनों ने जब कारण जानना चाहा, तो उसने आपबीती सुना दी. इसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर स्थानीय पहुंचे. इस मामले की जांच जारी है.

बताते चलें कि एक दिन पहले ही झारखंड के रांची के एक स्कूल में एक 4 साल के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. आरोपी बच्चे के स्कूल का वैन ड्राइवर है. पीड़ित बच्चा बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ता है. उसकी मां ने बीआईटी मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, इस घटना के बाद मासूम बच्चा स्कूल जाना नहीं चाह रहा था. माता-पिता के पूछने पर उसने बताया कि वैन के ड्राइवर अंकल गंदे हैं. अभिभावक जब मामले के तह तक गए, तो उनके होश उड़ गए.

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम रोशन गंझू उर्फ रोशन भोक्ता है. वो रांची के ओरमांझी के चुटूपालू के बरतूआ गांव का रहने वाला है. रेगुलर ड्राइवर की छुट्टी के कारण आरोपी को वैन के ड्राइवर के तौर पर कुछ दिन पहले ही रखा गया था.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल जब्त कर जब उसकी जांच की गई तो उसमें से कई अश्लील वीडियो मिले. 16 दिसंबर की रात भी आरोपी ने काफी देर तक आपत्तिजनक वीडियो देखी थी. इसके बाद 17 दिसंबर को आरोपी ने मासूम के साथ गंदी हरकत की थी. आरोपी से पूछताछ की गई है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अंबेडकर विवाद से NDA या INDIA, किसे मिलेगा सियासी फायदा? ताजा सर्वे में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा। विपक्षी इंडिया गठबंधन लगातार केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर अटैक कर रही है। पूरा विवाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए ग

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now